नई दिल्ली:द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से लगभग 80 ग्राम एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस टीम ने मोहन गार्डन के आर ब्लॉक में छापा मारा और नाइजीरियाई नागरीक को ड्रग्स के साथ धर दबोचा. ये शख्य भारत में किसी काम से आया था. वीजा खत्म होने के बाद अपने देश वापस नहीं लौटे और दिल्ली में रहकर ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल हो गया.
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि," इस ड्रग तस्कर के बारे में नारकोटिक सेल की टीम को जानकारी मिली थी. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद एसआई भारत, हेड कांस्टेबल अजय, गोपाल, अश्विनी, संदीप और लोकेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की. और लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.