दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में नाइजीरियन समेत 2 गिरफ्तार, फर्जीवाड़े से बने करोड़पति! - online thugs

साउथ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने एक नाइजीरियन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग ऑनलाइन ठगी का काम करता था.

ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Apr 25, 2019, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाइजीरियन मूल का नागरिक है. इनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

धोखाधड़ी केस में नाइजीरियन समेत दो लोग गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 27 डेबिट कार्ड, आधा दर्जन मोबाइल, 14 पासबुक्स, 14 पैन कार्ड, 4 वोटर कार्ड, 11 आधार कार्ड, 1 लाख 45 हजार कैश, स्कूटी और दूसरे कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं.

सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल

पुलिस गिरफ्तार में आए आरोपियों में नेलसन उर्फ कैन नाम का नाइजीरियन है और दूसरा माजिद सलमानी है, जो दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में रहता है. डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय विस्वाल ने बताया कि ये लोग सोशल साइट के जरिए चीटिंग करते हैं. टीम ने सरिता विहार इलाके में टेप लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया. इनसे पता चला है कि ये लोग फेसबुक और सोशल साइट्स के जरिए लोगों से संपर्क में आते थे और उनसे चीटिंग करके पैसा अपने अकाउंट में मंगवाते थे.

लॉटरी का देते थे झांसा!

डीसीपी ने बताया कि नेलसन 2015 में नाइजीरिया से इंडिया आया था. पहले वो चेन्नई में पढ़ाई कर रहा था, उसके बाद दिल्ली आया और फिर कुछ इंडियन्स के साथ मिलकर सोशल साइट्स पर लोगों से कॉन्टेक्ट करने लगा. ये लोगों को लॉटरी का झांसा देकर उनसे चीटिंग करते थे. पुलिस को पता चला है कि ये एक दिन में एक लाख तक की ठगी कर लेते थे.

फर्जी अकाउंट्स में डलवाते थे पैसा

जिन बैंक अकाउंट्स में ये पैसा मंगवाते थे उन्हें ये फर्जी डॉक्यूमेंट्स से खुलवाते थे. फर्जी अकाउंट से तीन करोड़ 21 लाख से ज्यादा की रकम की ट्रांजैक्शन के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी. फिलहाल इन लोगों से पुलिस पूछताछ जारी है और इनके तार किन-किन से जुड़े हैं उनकी भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details