नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑनलाइन चीटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाइजीरियन मूल का नागरिक है. इनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.
आरोपियों के पास से 27 डेबिट कार्ड, आधा दर्जन मोबाइल, 14 पासबुक्स, 14 पैन कार्ड, 4 वोटर कार्ड, 11 आधार कार्ड, 1 लाख 45 हजार कैश, स्कूटी और दूसरे कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं.
सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल
पुलिस गिरफ्तार में आए आरोपियों में नेलसन उर्फ कैन नाम का नाइजीरियन है और दूसरा माजिद सलमानी है, जो दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में रहता है. डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय विस्वाल ने बताया कि ये लोग सोशल साइट के जरिए चीटिंग करते हैं. टीम ने सरिता विहार इलाके में टेप लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया. इनसे पता चला है कि ये लोग फेसबुक और सोशल साइट्स के जरिए लोगों से संपर्क में आते थे और उनसे चीटिंग करके पैसा अपने अकाउंट में मंगवाते थे.