नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के हरकेश नगर में रविवार देर रात हुए अग्निकांड में प्रभावित लोगों के लिए सरकार के साथ ही एनजीओ भी मदद करने लमें लगा हुआ है. आग से प्रभावित सैकड़ों लोगों के लिए टेंट लगाए गए हैं. जहां उनके खाने का प्रबंध एनजीओ और सरकारी तौर पर किया जा रहा है.
हरकेश नगरः आग से प्रभावित लोगों की मदद कर रहा NGO - हरकेश नगर आग प्रभावित मदद
शनिवार रविवार की दरमियानी रात दिल्ली के हरकेश नगर इलाके स्थित झुग्गियों में आग लगी थी, जिसकी चपेट में आकर से दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी. वहीं अब सरकार के साथ-साथ एनजीओ के द्वारा भी मदद की जा रही है.
हरकेश नगर आग प्रभावित मदद
यह भी पढ़ेंः-तुगलकाबाद: झुग्गियों में लगी आग, फायर विभाग की 26 गाड़ियों ने पाया काबू
बता दें कि हरकेश नगर में रविवार देर रात आग लग गई थी. आग की वजह से यहां पर मौजूद दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. इनके मदद के लिए सरकार की तरफ से टेंट लगाए गए हैं, साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं एनजीओ के तरफ से भी लोगों की मदद की जा रही है.