नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद कोर्ट में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कथित रूप से तेंदुआ देखा गया. सामने आए सीसीटीवी फुटेज को लेकर लोगों और वकीलों का कहना है कि यह तेंदुआ है. यह सीसीटीवी कैमरा कोर्ट में मौजूद पुलिस चौकी में लगा हुआ है. तेंदुआ देखे जाने की खबर से कोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए ने घुसकर वकील और अन्य लोगों को घायल कर दिया था.
दरअसल गाजियाबाद कोर्ट, यहां कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में स्थित है. बुधवार करीब शाम 7:45 बजे कोर्ट की पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध जानवर कैद हुआ. लोगों का कहना है कि यह तेंदुआ है, और एक बार कोर्ट के आसपास या कोर्ट में मौजूद है. फिलहाल इसके चलते कोर्ट में काम ठप हो गया है और पुलिस बल मौके पर मौजूद है. यहां पर पुलिस के स्निफर डॉग भी मंगवाए गए हैं, जिनकी मदद से इस बात का पता लगाया जा रहा है. क्या संदिग्ध जानवर वाकई में तेंदुआ है या कोई और जानवर है.