दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद कोर्ट में फिर दिखा तेंदुआ, कोर्ट परिसर में हड़कंप - गाजियाबाद कोर्ट में फिर दिखा तेंदुआ

गाजियाबाद कोर्ट में एक बार फिर बार तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई है. वहीं तेंदुआ देखे जाने की खबर से कोर्ट में हड़कंप मच गया है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है कि यह तेंदुआ ही है या कोई अन्य जानवर है.

News of leopard sighting in Ghaziabad court
News of leopard sighting in Ghaziabad court

By

Published : Feb 16, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:16 PM IST

कोर्ट में तेंदुआ देखे जाने की खबर

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद कोर्ट में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कथित रूप से तेंदुआ देखा गया. सामने आए सीसीटीवी फुटेज को लेकर लोगों और वकीलों का कहना है कि यह तेंदुआ है. यह सीसीटीवी कैमरा कोर्ट में मौजूद पुलिस चौकी में लगा हुआ है. तेंदुआ देखे जाने की खबर से कोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए ने घुसकर वकील और अन्य लोगों को घायल कर दिया था.

दरअसल गाजियाबाद कोर्ट, यहां कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में स्थित है. बुधवार करीब शाम 7:45 बजे कोर्ट की पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध जानवर कैद हुआ. लोगों का कहना है कि यह तेंदुआ है, और एक बार कोर्ट के आसपास या कोर्ट में मौजूद है. फिलहाल इसके चलते कोर्ट में काम ठप हो गया है और पुलिस बल मौके पर मौजूद है. यहां पर पुलिस के स्निफर डॉग भी मंगवाए गए हैं, जिनकी मदद से इस बात का पता लगाया जा रहा है. क्या संदिग्ध जानवर वाकई में तेंदुआ है या कोई और जानवर है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, घंटों मशक्कत के बाद पकड़ा गया

वहीं वकीलों ने कहा कि कल शाम से ही उनके व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह चर्चा चल रही थी कि यहां तेंदुआ देखा गया है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और उसमें एक संदिग्ध जानवर की परछाई देखी गई है. अब देखना यह है कि क्या यह वाकई तेंदुआ है या कोई अन्य जानवर है. बता दें कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद कोर्ट में एक तेंदुआ पहुंचा था, जिसने कई लोगों को घायल कर दिया था. इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. फिलहाल वन विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है और उनके द्वारा जांच की जा रही है. वहीं इस खबर से वकीलों में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद कोर्ट में लोगों को घायल करने वाला तेंदुआ पहुंचा उत्तराखंड

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details