दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनोखी पहल, स्वच्छता की जांच के लिए टीम करती है ऐसे दौरा - visits are made

टीम शनिवार को गांवों और शहरों का दौरा कर स्वच्छता का लेती है जायजा ओर लोगों को करते है जागरूक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनोखी पहल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनोखी पहल

By

Published : Nov 18, 2022, 6:11 PM IST

नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक सफाईगिरी मुहिम चलाई है. इस सफाईगिरी अभियान में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी खुद सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. सीईओ का कहना है कि शनिवार के दिन प्राधिकरण के सभी अधिकारी एक गांव या सेक्टर का दौरा करते हैं. वहां जो भी कमी पाई जाती है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाता है. उनके साथ बैठकर वार्ता की जाती है कि अपने एरिया को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण का साथ दें. ये मुहिम काफी रंग ला रही है.

ये भी पढ़ें :-केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप

शनिवार को खुद करती हैं दौरा :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने सफाईगिरी की एक अलग तरह की मुहिम चलाई है. इस मुहिम में प्रत्येक शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर और गांवों का दौरा करते हैं और वहां पर मौजूद समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं. जिसके लिए प्राधिकरण दो तरह से काम करता है. जो समस्याएं जल्द समाप्त हो सकती हैं, उनके लिए प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही उनका निस्तारण करते हैं और जिन समस्याओं को खत्म करने के लिए किसी टेंडर की आवश्यकता होती है उसके लिए नए सिरे से काम शुरू किया जाता है.

स्वच्छता की जांच के लिए प्राधिकरण की टीम करती है शनिवार को दौरा
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराया जाता है सर्वेक्षण : प्राधिकरण के अधिकारी गांव में जाकर सफाई और स्वच्छता की स्थिति देखते हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी करते हैं. प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इन सामाजिक कार्यों के लिए लोगों का सहयोग लेना जरूरी होता है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनके सहयोग से प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारी लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. रितु माहेश्वरी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत गांव, शहर, सेक्टर, आरडब्लूए और होटलों में सभी जगह कंपटीशन कराया जाता है. उसके आधार पर उन्हें प्राइस दिया जाता है. यह दिसम्बर माह से किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में 50 नए टॉयलेट और बनाए जाएंगे. शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें :-शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details