नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक कंट्री पिस्टल दो जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी को सीज किया है. वहीं इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 2 जनवरी को शिकायतकर्ता ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि वह 1, 2 जनवरी की रात अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे और जब वह अशोका पार्क के पास पहुंचे तो 3 लोगों ने मोबाइल और 1000 को लूट लिया. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.