नई दिल्ली : दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कुत्ते के साथ हैवानियत और बेरहमी से उसकी हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश, अनीश, राहुल कुमार और गुरुवचन के रूप में हुई है. बता दें कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या की वारदात सामने आई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की .
ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड: अपराधी हो शातिर तो नार्को टेस्ट भी कारगर नहीं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता दिव्यापुरी ने बताया था कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में स्थित डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(Don Bosco Institute of Technology) में एक कुत्ते के साथ अत्याचार हुआ है. जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. शिकायतकर्ता दिव्यापुरी का कहना था कि जिस कुत्ते की हत्या हुई है वह फीमेल डॉग थी और प्रेग्नेंट थी. आरोपियों ने पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या कर दी और उसे दफना दिया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो हमने पुलिस में इसकी शिकायत की.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि 30 अक्टूबर को डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप