नई दिल्ली:रविवार को नई दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जुनैद आलम उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जोकि किराड़ी का निवासी है. इसके पास से पुलिस ने 68 कार्टून अवैध शराब व एक बोलेरो मिनी मैक्सी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नई दिल्ली जिला क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. साथ ही एक युवक अवैध शराब को सप्लाई करने चाणक्यपुरी स्थित संजय कैंप पहुंचने वाला था.