दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ के हाथ लगा शराब तस्कर, 68 काटूर्न अवैध शराब बरामद - दिल्ली शराब तस्कर गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ के हत्थे रविवार को एक शराब तस्कर चढ़ा. पुलिस ने इसके पास से 68 कार्टून अवैध शराब व एक बोलेरो मिनी मैक्सी बरामद की है.

new delhi special staff arrested illegal liquor smuggler
पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर

By

Published : Jul 20, 2020, 10:20 AM IST

नई दिल्ली:रविवार को नई दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जुनैद आलम उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जोकि किराड़ी का निवासी है. इसके पास से पुलिस ने 68 कार्टून अवैध शराब व एक बोलेरो मिनी मैक्सी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.



पुलिस के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नई दिल्ली जिला क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. साथ ही एक युवक अवैध शराब को सप्लाई करने चाणक्यपुरी स्थित संजय कैंप पहुंचने वाला था.

गुप्त सूचना के आधार पर एसआई नरेंद्र शेहरावत, एएसआई देवीराम, हेड कांस्टेबल रामकिशन, कांस्टेबल संजीव और कांस्टेबल कृष्ण की टीमें गठित की गई और जांच शुरू की हुई. इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो मिनी मैक्सी को जांच के लिए रोका. उसमें अवैध शराब बरामद की गई.



गिरफ्तार आरोपी जुनैद आलम अनपढ़ है. वह एक आरटीवी में कंडक्टर का काम करता है. उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब तस्करी का कारोबार शुरू किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details