दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Yamuna Expressway Accident: रात साढ़े दस बजे पलामू के लिए निकला था परिवार, पड़ोसियों ने बताई ये बात

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह परिवार झारखंड का मूल निवासी था, जो फिलहाल मदनपुर खादर फेज तीन इलाके रहता था. इस खबर से इलाके में मातम का माहौल है. Yamuna Expressway Accident, Yamuna Expressway

Yamuna Expressway Accident
Yamuna Expressway Accident

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:35 PM IST

पड़ोंसियों ने परिवार के बारे में बताया

नई दिल्ली:यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं वैन में मौजूद अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. ये सभी फिलहाल दिल्ली के कालिंदीकुंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुर खादर फेज तीन इलाके में रहते थे और झारखंड के मूल निवासी थे.

इस घटना के बारे स्थानीय आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राम नरेश सिंह ने बताया कि इस दुखद घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. शुक्रवार रात पूरा परिवार पलामू में एक श्राद्ध कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था, लेकिन वे हादसे का शिकार हो गए. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि परिवार पलामू जाने के लिए घर से रात साढ़े दस बजे निकला था और करीब देर रात तीन बजे हादसे की खबर आई. इसके बाद वे अस्पताल भागे, जहां उन्हें पता चला कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. इस बात से पूरे कॉलोनी में मातम पसर गया. उन्होंने कहा कि हादसे से पूरा परिवार बिखर गया है.

गौरतलब है कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हादसे में वैन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से करीब 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ था. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौत और तीन गंभीर

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सुभाष मैदान में रामलीला के दौरान हादसा, स्टेज पर लाइट का स्ट्रक्चर गिरने से कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details