नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाना इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही 3 वर्षीय मासूम के साथ उसके पड़ोसी के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर उठाकर अपने घर ले गया, जहां वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ कालिंदी कुंज इलाके में रहती है और उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. पुलिस को दिए गए बयान में बच्ची के परिजनों ने बताया कि, रविवार शाम को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय आरोपी अपने घर लौट रहा था. इस दौरान आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने से गोद में उठा लिया और अपने घर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी ने बच्ची को अपने घर के बाहर कर दिया और ताला लगाकर फरार हो गया. बच्ची रोते-बिलखते अपने घर आई और अपनी मां को आपबीती बताई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं कालिंदी कुंज थाने की पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर उसकी काउंसलिंग कराई और उसके बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.