दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Knife Attack in Ghaziabad: मामूली बात पर पड़ोसी ने दो महिलाओं पर किया चाकू से हमला, हुआ फरार - महिलाओं पर चाकू से हमला किए जाने का मामला

गाजियाबाद में 2 महिलाओं पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Knife Attack in Ghaziabad
Knife Attack in Ghaziabad

By

Published : Mar 9, 2023, 7:53 AM IST

रजनीश उपाध्याय, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक युवक द्वारा दो महिलाओं पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का है और घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके का है. यहां पुलिस को दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो पता चला आसिफ नाम के युवक ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया है. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों पक्ष पड़ोसी ही हैं. बताया गया कि एक महिला के पेट में चाकू मारा गया है जबकि दूसरी महिला के हाथ में चाकू से चोट आई है.

यह भी पढ़ें-मां ने गुस्से में चार साल के बेटे को चाकू से गोदा, हत्या के बाद खुद को भी किया जख्मी, नाराजगी की ये थी वजह

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दो पक्षों में मामूली बात पर झगड़ा हुआ है. इसके बाद आरोपी आसिफ ने 2 महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं और चश्मदीदों से भी बात की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: मात्र 30 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details