नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक युवक द्वारा दो महिलाओं पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का है और घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके का है. यहां पुलिस को दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो पता चला आसिफ नाम के युवक ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया है. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों पक्ष पड़ोसी ही हैं. बताया गया कि एक महिला के पेट में चाकू मारा गया है जबकि दूसरी महिला के हाथ में चाकू से चोट आई है.