दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी और लूट के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, पूछताछ जारी

लॉकडाउन के बीच साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों के ऊपर पहले से ही 10 मामले दर्ज थे. पुलिस तीनों से पूछताछ कर कई मामलों का खुलासा होने की आशंका जता रही है.

neb sarai police arrested three crooks in theft and loot case
नेब सराय पुलिस ने पकड़े 3 बदमाश

By

Published : May 4, 2020, 11:16 AM IST

Updated : May 26, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के इतने सख्त नियमों के बाद भी राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. तीनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं और तीनों के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले सामान को भी जब्त किया है.


पहले से दर्ज 10 मामले

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम विवेक, नागेंद्र और राजू हैं. तीनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों पर पहले से ही 10 मामले दर्ज हैं, जिसमें डकैती लूट के मामले भी शामिल हैं.

आरोपियों से जारी पूछताछ

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ड्रग एडिक्ट हैं और शानदार जीवन जीने के लिए लूट चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस तीनों बदमाशों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि इन आरोपियों से और कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details