दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर लगाकर लोक अदालत के लिए लोगों को किया जागरूक - मेगा विधिक साक्षरता शिविर

मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने बिलासपुर स्थित राजेन्द्र प्रसाद इन्टर कालेज में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में लोगों को विवादों के शीघ्र निस्तारण के बारे में जागरूक किया गया.

शिविर लगाकर लोक अदालत के लिए लोगों को किया जागरूक
शिविर लगाकर लोक अदालत के लिए लोगों को किया जागरूक

By

Published : Nov 9, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मंगलवार को बिलासपुर स्थित राजेन्द्र प्रसाद इन्टर कालेज में आम लोगों के बीच मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व व राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वादों का शीघृ निस्तारण के बारे में जागरूक किया गया. कृषि पेंशन योजना, बिजली बिल से संबंधित मामलों का निस्तारण, ई-चालान मामलों का शीघृ निस्तारण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई. शिविर में सदर की नायब तहसीलदार प्रग्या सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर में नामित पराविधिक स्वयं सेवक साकिर व अधिक संख्या में स्थानीय निवासी व विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित हुए.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में और जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया.

शिविर में सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पीडित क्षतिपूर्ति योजना 2014 के अनुसार पीडित को पात्रता के आधार पर क्षतिपूर्ति के रूप में निर्धारित धनराशि दिये जाने का प्रावधान है. मध्यस्थ्ता प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि मध्यस्थता के माध्यम से पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह समझौता से वादों का निस्तारण प्रत्येक कार्य दिवसों में प्रशिक्षित मध्यस्थों से किया जाता है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में स्कॉर्पियो पर लड़की ने किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गाड़ी सीज की

इस मौके पर शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राममिलन वर्मा, दीपक कुमार मौर्य, कम्पनी के पदाधिकारी सुनीता सिंह,वित्त प्रमुख स्वाती शर्मा, नैना सचदेवा तथा श्रमिक मुन्नी देवी, विजयलक्ष्मी, सृष्टि, वंशिका आदि अधिक संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details