दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

International Womens Day: गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही नम्रता, संवार रहे बच्चों का भविष्य - 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस बार ईटीवी भारत एक ऐसी महिला की कहानी लेकर आया है, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने काम किया है. हम बात कर रहें है ग्रेटर नोएडा की नम्रता गुप्ता की, जो गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके भविष्य संवारने का काम कर रही हैं.

गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही नम्रता गुप्ता
गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही नम्रता गुप्ता

By

Published : Mar 8, 2023, 11:56 AM IST

गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही नम्रता गुप्ता

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: 8 मार्च को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं को विशेष पहचान दिलाने और उनकी उपलब्धियों को विश्व पटल पर रखने के लिए 1996 में संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी. ऐसे में महिला दिवस पर ईटीवी भारत एक ऐसी महिला की कहानी लेकर आया है, जिसने शिक्षा की अलख जगाने के लिए निशुल्क स्कूल शुरू किया और आज उसमें सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

नम्रता गुप्ता ने की शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने काम: देश में सरकारों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रारंभ की है. वहीं शिक्षा का अधिकार राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के द्वारा भी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित हैं. ऐसे ग्रेटर नोएडा की नम्रता गुप्ता ने बच्चों को शिक्षा दिलाकर मुख्यधारा में लाने की शुरुआत की है.

नम्रता गुप्ता पेशे से डॉक्टर (डेंटिस्ट) है और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में रहती हैं. उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए निशुल्क स्कूल शुरू किया है, जिसमें 3 टीचरों को भी अप्वॉइंट किया गया है, जिनका वेतन (सैलरी) वह स्वयं देती है. साथ ही वह स्वयं स्कूल में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराती हैं. उनके स्कूल में लगभग 100 बच्चे हैं, जिनको किताबें और पेंसिल सहित अन्य सामान वह निशुल्क उपलब्ध कराते हैं. इन बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य संवारने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.

नम्रता गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गरीब व मजदूरों के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते या तो पूरे दिन इधर-उधर घूमते रहते हैं, ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया. उन्होंने गायत्री देवी ट्रस्ट बनाया और उससे उन बच्चों को शिक्षा देने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि वह पेसे से डेंटिस्ट हैं, उनकी सास से उन्हें सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली. उनके गुजर जाने के बाद उन्हीं के नाम पर गायत्री देवी ट्रस्ट की उन्होंने स्थापना की और गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रही हैं. इस काम मे उनके पति भी उनका सहयोग करते है.

उनके स्कूल में लगभग 100 बच्चे हैं, जिनमें से 65 ऐसे हैं जो लगातार शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं 30 से 35 बच्चे ऐसे हैं जिनको घर जाकर बुला कर लाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत लगभग 3 साल पहले की थी, लेकिन बीच में कोविड महामारी आ गई, जिसकी वजह से बीच में काम रुक गया. उसके बाद उन्होंने फिर बच्चों को शिक्षा देनी शुरू की है. उनका कहना है कि इस साल बच्चों की संख्या में काफी इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जो कभी स्कूल नहीं गए उनकी उम्र भी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में उन बच्चों के लिए उन्होंने 3 ग्रुप बनाए है 3 ग्रुपों में बच्चों को बांट कर वह शिक्षा ग्रहण करा रही है.

ये भी पढ़ें:राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली

बच्चों में नहीं है प्रतिभा की कमी: उन्होंने बताया कि वह गरीब बच्चों के प्रतिभा को निखार उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही हैं. इसके साथ ही खेल की एक्टिविटी भी वहां पर कराई जाती है, ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके. खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने बताया बच्चों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है और बच्चे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Excise policy case : ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता को पूछताछ के लिए बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details