गाजियाबाद/नई दिल्ली: एक बारात में कार को डांसिंग कार बना दिया गया और जमकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया गया. म्यूजिक की आवाज में गाड़ी को डांस करवाते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ. यही नहीं बारात में आई अन्य गाड़ी पर भी स्टंट किया गया. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही मुकदमा दर्ज किया और गाड़ी को पकड़कर एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में सीज कर दिया गया है. आरोपी युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है, जहां पर मोदीनगर से एक बारात आई थी. बारात में कुछ युवक गाड़ी में आए थे. हाईप्रोफाइल गाड़ी को जमकर डांस करवाया गया. युवक खुद भी नाचे और गाड़ी को भी डांसिंग कार बना दिया. वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सब कुछ देखा जा सकता है. तेज आवाज में म्यूजिक इस तरह से चलाया गया मानो किसी का खौफ ना हो.
हालत यह कि मौके पर कोई पुलिस भी नजर नहीं आई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और गाड़ी को पकड़ लिया गया. इसके अलावा अन्य गाड़ी भी बारात में ही नजर आई, जिस पर स्टंट करते हुए युवक नजर आए. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसमें ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. ऐसे लोग दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं.
अब नहीं चल पाएगी डांसिंग कारःएसीपी रवि प्रकाश का कहना है कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है. जाहिर है अब डांसिंग कार खामोश हो गई है. कड़ी कार्रवाई इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही है. वहीं, आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच पड़ताल भी की जा रही है. माना जा रहा है कि वीडियो रील बनाने के चक्कर में यह सब कुछ किया गया है लेकिन इससे पूरे इलाके में एक असहजता का माहौल जरूर बन गया था. अगर गाड़ी से आरोपी नियंत्रण खो देते तो वीडियो बनाने का एक चक्कर लोगों की जान पर भारी पड़ सकता था. न जाने कब ऐसे लोग सबक लेंगे और इस तरह के वीडियो बनने बंद होंगे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर चले लाठी डंडे, कई घायल, 9 गिरफ्तार