नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में गौतम बुद्ध नगर में रविवार को निकाय चुनाव की घोषणा हो गई. साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. जिले में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पांच नगर पंचायतों और एक नगरपालिका के लिए मतदान होगा. इन सभी सीटों के लिए 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उसी दिन चुनाव का परिणाम जारी किए जाएंगे.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में पांच नगर पंचायतें हैं जिनमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा नगर पंचायत हैं. वहीं, एक दादरी नगर पालिका है, जिनके लिए 11 मई को मतदान किया जाएगा. इन सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 24 अप्रैल तक चलेगी. वहीं, 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे और 11 मई को मतदान होगा. इन सभी के लिए होने वाले चुनाव में लगभग 1.69 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
लागू हुई आचार सहिंता:उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद प्रशासन ने सभी निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन और पुलिस की टीमों ने नगर पंचायतों और नगर पालिका में चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है, ताकि आचार संहिता के नियमों का सही ढंग से पालन किया जा सके. दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के साथ ही 25 वार्ड सभासदों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. वहीं, बिलासपुर नगर पंचायत में 10, दनकौर नगर पंचायत में 11, रबूपुरा नगर पंचायत में 12, जहांगीरपुर नगर पंचायत में 10 और जेवर नगर पंचायत में 16 सभासदों के चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे.