नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है. इसी क्रम में सैनिटाइजेशन का काम भी दिल्ली के अलग-अलग वार्डो में नगर निगम के कर्मचारियों और निगम पार्षदों के जरिये कराया जा रहा है.
एंड्रयूज गंज वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम जारी वहीं दिल्ली के एंड्रयूज गंज वार्ड के निगम पार्षद व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त अपने वार्ड में लगातार सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं.
हुडको प्लेस को किया गया सैनिटाइज
एंड्रयूज गंज वार्ड के निगम पार्षद अभिषेक दत्त लगातार अपने क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को वे एंड्रयूज गंज वार्ड क्षेत्र के हुडको प्लेस इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करवाते नजर आए. इस दौरान वो खुद मौजूद रहे. एसडीएमसी के कर्मचारियों के द्वारा हुडको प्लेस में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
आपको बता दें राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. और इसी कड़ी में सैनिटाइजेशन का कार्य दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली सरकार और नगर निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.