दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा में 8 से 10 वाहन आपस में टकराए, आधा दर्जन लोग घायल - दादरी बाईपास पर हादसा

Accident In Greater Noida: कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, विजिबिलिटी कम हो गई. इस कारण ग्रेटरनोएडा के दादरी बाईपास पर हादसा हो गया. बाईपास पर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान कई गाड़ियां ट्रक में घुस गई. एक के बाद एक गाड़ियां टकराती रही जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

दादरी पुलिस बाईपास से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करने में जुट गई. क्रेन बुलाकर सभी गाड़ियों को हाईवे से एक तरफ किया गया. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ था. इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनका उपचार चल रहा है.

दरअसल, पहाड़ी राज्‍यों के साथ ही उत्‍तर और पूर्वी भारत के अधिकांश प्रदेशों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ कोहरे भी छा रहे हैं. कोहरे की वजह से रेल और हवाई के साथ-साथ सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के कारण दृश्‍यता कम हो गई है, जिसके चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. सोमवार 15 जनवारी तड़के यमूना एक्सप्रेसवे पर भी कोहरे कि वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमें दो बसें आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी. जबकी 40 लोग घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details