नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर बीते दिनों काफी अफरा तफरी मची थी. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जा रही थी. वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली को उसके जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार के द्वारा ऑक्सीजन दिया जा रहा है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा पैनिक क्रिएट किया गया, जिससे अफरा-तफरी हुई.