दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'5 साल पहले झूठ बोल कर सत्ता में आए थे केजरीवाल'

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप पत्र पेश किया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों को बताया गया है. इस पूरे मामले पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी से खास बातचीत.

BJp aarop patra on kejriwaal govt.
सांसद रमेश बिधूड़ी

By

Published : Dec 29, 2019, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी दिल्ली प्रदेश की ओर से शनिवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है. शनिवार को बीजेपी के दिल्ली से सभी सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में इस आरोप पत्र को पेश किया. इस पूरे मामले पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी से खास बातचीत की.

सांसद रमेश बिधूड़ी से खास बातचीत

केजरीवाल सरकार पर बीजेपी का आरोप पत्र
दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली के सभी बीजेपी के सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में आरोप पत्र पेश किया है. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले केजरीवाल झूठ बोल कर सत्ता में आए थे.

'कई झुठे वादे कर सत्ता में आए थे केजरीवाल'
रमेश बिधूड़ी ने बताया कि केजरीवाल ने कई वादे किए थे. जिनको पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा था कि 500 स्कूल बनाएंगे. लेकिन दिल्ली में 10 स्कूल भी नहीं बने हैं. लोकपाल लाएंगे, लेकिन अभी तक लोकपाल का पता नहीं है. महिलाओं की फ्री यात्रा चुनाव से पहले याद आई है. 200 यूनिट बिजली फ्री चुनाव से पहले याद आई है. इसीलिए बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक आरोपपत्र पेश किया है.

आपको बता दें कुछ दिन पहले केजरीवाल सरकार की ओर से किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड आम आदमी पार्टी ने पेश किया था. जिसमें पिछले 5 सालों के कार्यो का बखान किया गया था. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से आरोप पत्र पेश किया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों को बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details