नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को लाल कुआं में स्थित नगर निगम के प्राइमरी विद्यालय में बने 18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष आयु के जितने लोग हैं, सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एमसीडी के स्कूलों में टीकाकरण सेंटर नहीं बनवाया, इसको लेकर हमने 3 तारीख को भी ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ेंः-सीलमपुर: मेयर और कमिश्नर ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को मुफ्त टीका लगाने का आदेश दिया है, अगर राज्य सरकार इसके लिए कैपेबल नहीं है, तो हाथ खड़ा करें.
बता दें कि दिल्ली में 18 प्लस के टीकाकरण के लिए पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने नगर निगम के स्कूलों में भी वैक्सीनेशन शुरू कराने की मांग की थी. इसी के साथ निगम के स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.