दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Service Bill: सांसद बिधूड़ी ने कहा- कांग्रेस का चरित्र दिल्ली सेवा बिल के दौरान उजागर हुआ

दिल्ली सर्विस बिल 2023 लोकसभा से पारित हो गया है. बिल ध्वनि मत से पारित किया गया. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अब ये बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

By

Published : Aug 4, 2023, 4:56 PM IST

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली:दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए लाए गए दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा से पास कर दिया गया है. लोकसभा में इस बिल को ध्वनिमत से पारित किया गया. वहीं, इस दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया. इसी कड़ी में अब इस बिल को लेकर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र इस बिल के दौरान उजागर हो गया है.

दरअसल, सांसद रमेश बिधूरी का कहना है कि लोकसभा में अगर कांग्रेस इस बिल के खिलाफ है, तो उन्हें लोकसभा में वोटिंग कराना चाहिए था. वॉक आउट करके नहीं जाना चाहिए था. यहां कांग्रेसी सांसद खुद को एक्सपोज नहीं करना चाहते थे. इससे पता चलता है कि वे इस बिल के साथ है ना की खिलाफ हैं. अब यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा क्योंकि वहां पर भी कांग्रेस या तो वॉक आउट करेगी या फिर अपना अनुपस्थित दर्ज कराएगी.

बता दें दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई फेज की सुनवाई के बाद 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में आदेश दिया था. उसके बाद 19 मई को केंद्र सरकार के द्वारा एक अध्यादेश लाया गया. जिसमें केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिला था. नए अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए एक कमेटी बनाई गई. जिसका चेयरमैन मुख्यमंत्री को बनाया गया था और अंतिम फैसला लेने का अधिकार एलजी को दिया गया था.

  1. ये भी पढ़ें:दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, संसद को इससे संबंधित किसी भी विषय पर कानून बनाने का पूर्ण अधिकार : शाह
  2. ये भी पढ़ें:Delhi Service Bill: पंडित नेहरु का जिक्र कर अमित शाह ने साधा निशाना, केजरीवाल बोले- इनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details