दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sons Dead Body Search: इकलौते बेटे की लाश की तलाश में दर-दर भटक रही मां, जानें पूरा मामला - इकलौते बेटे के लाश की तलाश

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रहने वाली एक मां अपने बेटे की लाश के लिए दर-दर भटक रही है. इसके लिए अधिकारियों से भी गुहार लगा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस बच्चे की डेडबॉडी को बरामद नहीं कर पाई हैं.

de
इकलौते बेटे के लाश की तलाश

By

Published : May 21, 2023, 6:29 PM IST

इकलौते बेटे के लाश की तलाश

नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रहने वाली एक मां अपने बेटे की लाश के तलाश में दर-दर भटक रही है. वह अधिकारियों से गुहार लगा रही है कि अब मेरा बेटा तो रहा नहीं. बस उसकी डेट बॉडी मिल जाए तो मैं उसकी अंतिम क्रिया कर लूं. दरअसल, दिल्ली के सराय काले खां में रहने वाली सुनीता का 16 वर्षीय बेटा 28 मार्च को घर से मंदिर के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. बाद में पुलिस ने बताया कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई है. मामले की जांच दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम कर रही है.

पीड़ित मां सुनीता ने बताया कि मेरा बेटा जिसकी उम्र 16 साल है. वह 28 मार्च को अपने नानी के घर सराय काले खान से मंदिर जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. उसकी तलाश शुरू की तो बेटे का कहीं कुछ पता नहीं चला. इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 14 अप्रैल को मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ आरोपियों को पकड़ लिया. बताया कि तुम्हारे बेटे की कुछ लोगों ने हत्या कर दी है. गटर में उसके डेड बॉडी को फेंक दिया है. तब से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. क्योंकि उनका बेटा इकलौता सहारा था. उसके अलावा उनका कोई दूसरा नहीं है. पति का भी साथ छूट चुका है. सुनीता ने बताया कि मेरी इच्छा है कि कम से कम मेरे बेटे की डेड बॉडी मिल जाए तो हम उसके अंतिम क्रिया कर्म कर सकें.

वहं, मृतक की नानी ने बताया कि 28 मार्च को शाम 6:00 बजे मेरा नाती घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस ने हमें बताया कि उसको मारकर गटर में फेंक दिया है. डेड बॉडी मिल जाए और जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस पूरे मामले की जांच दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस कर रही हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का खुलासा आरोपियों को पकड़ने के बाद किया है. हालांकि अभी तक नाबालिग बच्चे की डेड बॉडी को पुलिस बरामद नहीं कर पाई हैं.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 7 बदमाशों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details