दिल्ली

delhi

'मोहन को-ऑपरेटिव ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट से लोगों को लगातार मिल रहा ऑक्सीजन'

By

Published : Apr 28, 2021, 7:39 AM IST

दिल्ली में लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ी हुई है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. वही लगातार मोहन को-ऑपरेटिव में स्थित ऑक्सीजन फिलिंग फैक्ट्री से लोगों को ऑक्सीजन मिल रहा है. हालांकि इसके लिए लोगों को लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

crowd at mohan cooperative oxygen filling plant
मोहन कोऑपरेटिव ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी होती हुई नजर आ रही है. वहीं अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जाने से ऑक्सीजन की खपत काफी बढ़ गई, जिसकी आपूर्ति करना मुश्किल होता जा रहा है. बढ़ती खपत के कारण अब आम लोगों की भीड़ भी बदरपुर इलाके के मोहन कोऑपरेटिव ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर बढ़ने लगी है.

मोहन कोऑपरेटिव ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट पर भीड़

दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोहन कोऑपरेटिव में ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट है और यहां गाड़ियों की लंबी कतारें ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने के लिए खड़ी रहती हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन फिलिंग फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि लगातार हम अपने स्टॉफ के साथ ऑक्सीजन रिफिलिंग का कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में दिन-ब-दिन कम हो रहे कोरोना टेस्ट, 15 दिन में 56 हजार की गिरावट

उन्होंने कहा कि यहां पर सरकारी दिशा निर्देशों के साथ लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि जिनको जरूरत है उनको ऑक्सीजन दें. साथ ही उनका कहना है कि अगर हमारे पास रॉ-मटेरियल की लगातार सप्लाई होती रहेगी, तो हम ऑक्सीजन की सप्लाई करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details