नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी होती हुई नजर आ रही है. वहीं अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जाने से ऑक्सीजन की खपत काफी बढ़ गई, जिसकी आपूर्ति करना मुश्किल होता जा रहा है. बढ़ती खपत के कारण अब आम लोगों की भीड़ भी बदरपुर इलाके के मोहन कोऑपरेटिव ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर बढ़ने लगी है.
दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोहन कोऑपरेटिव में ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट है और यहां गाड़ियों की लंबी कतारें ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने के लिए खड़ी रहती हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन फिलिंग फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि लगातार हम अपने स्टॉफ के साथ ऑक्सीजन रिफिलिंग का कार्य कर रहे हैं.