ग्रेटर नोएडा:समाज के गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार 22 अगस्त 2023 को गौतम बुद्ध नगर के न्यायाधीश अवनीश सक्सेना ने सूरजपुर न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैन क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करेगी. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है.
गौतम बुद्ध नगर के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां निर्धनता के कारण न्याय पाने से लोग वंचित रह जाते हैं. ऐसे वर्ग को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल वैन मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस कार्यक्रम में जिला जज प्रथम प्रदीप कुमार, अपर जिला जज / जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी रणविजय प्रताप सिंह के साथ गलगोटिया विश्वविद्यालय के विधि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थें.
क्या है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण