नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा मेंमोबाइल स्नैचर की घटना लगातार सामने आ रही है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधियों में डर का माहौल नहीं है. ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र से आया है.पुलिस यहां ने यहां एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर अक्सर फरार हो जाते हैं. कई घटनाएं होने के बाद पुलिस से पीड़ितों ने शिकायत की. जिसके बाद से पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी. बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 9 अगस्त को गौर सिटी वन के पीछे वाले गेट के पास है मोबाइल स्नैचर के द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मोबाइल स्नैचर मोबाइल लूटकर फरार हो गया था जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. शनिवार को पुलिस ने गौर सिटी के पास से गाजियाबाद रिपब्लिक क्रॉसिंग थाने क्षेत्र के सुदामापुरी निवासी आशु को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल व घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गौर सिटी के पास मोबाइल स्नैचर की घटनाएं बढ़ने के बाद वहां पर पुलिस को तैनात कर दिया गया था. शनिवार को पुलिस वहां पर चेंकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उनको रोक कर पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया.
- ये भी पढ़ें:Ghaziabad Crime: पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले चोर को सिगरेट ने पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला
- ये भी पढ़ें:Delhi Crime: आनंद विहार पुलिस ने 55 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुख्यात स्नैचर को पकड़ा