नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस ने सेल्समैन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मोबाइल की किश्त मांगने पर अपने ही दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी.और उसके शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी मॉल के शॉपर्स स्टोर में रिटेलर्स का काम करने वाले शुभंजय कि उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी.शुभंजय ने अपने क्रेडिट कार्ड से अपने दोस्त अमन को मोबाइल फोन किश्तों पर दिला दिया और जब मृतक ने मोबाइल की अमन से किश्त मांगी तो उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
बिसरख पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुभंजय गौर सिटी मॉल में शॉपर्स स्टोर में रिटेलर्स का काम करता था.वहीं आरोपी एटा निवासी विवेक पुनीत और अमन भी गौर सिटी मॉल के ही रिलायंस स्टोर में काम करते थे. आरोपी अमन के द्वारा मृतक शुभंजय के क्रेडिट कार्ड से माल से एक मोबाइल फोन खरीद लिया था. शुभंजय उसकी किश्त के रुपए अमन से मांग रहा था .
अमन ने 10 दिसंबर को रात में सुभंजय को क़िश्त के रुपये देने के बहाने पुराने हैबतपुर के पास बनी पुलिया पर ग्रीन बेल्ट में बुलाया. जहां पर अमन के साथ विवेक और पुनीत भी मौजूद थे. वहीं पर अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त सुभंजय की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ले जाकर डबल पुलिया के पास नाले में फेंक कर वहां से फरार हो गए.
सुभंजय के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने 11 दिसम्बर को बिसरख थाना पुलिस से शिकायत दी. शिकायत के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी विवेक और पुनीत को सफायर मॉल के पास इटेडा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. जबकि इनका हत्या का मुख्य आरोपी अमन अभी फरार है जिसकी तलाश में टीमें जुटी हुई है.
माफिया नरेश तेवतिया का मकान जब्त
वहीं ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में जेवर पुलिस ने कुख्यात माफिया के मकान को जब्त किया है जिसकी मकान की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है .12 दिसंबर को पुलिस उपयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत कुख्यात माफिया बीरपुरा निवासी नरेश तेवतिया की एक करोड़ से अधिक रुपए की संपत्ति को जब्त किया है. नरेश तेवतिया कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और अनिल भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है जो गैंग संख्या आईएस 11 का संरक्षित सदस्य है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार