दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ रोड पर उतरे विधायक सोमनाथ भारती - सोमनाथ भारती प्रदर्शन

दिल्ली एमसीडी के 2500 करोड़ के कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वार प्रदर्शन किया गया. इसी बीच मालवीय नगर विधानसभा से विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

mla somnath bharti protest against mcd
बीजेपी के खिलाफ रोड पर उतरे विधायक सोमनाथ भारती

By

Published : Dec 28, 2020, 1:46 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में जहां भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार पर पैसे ना देने का आरोप लगा रही है, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच मालवीय नगर विधानसभा से विधायक सोमनाथ भारती ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बीजेपी के खिलाफ रोड पर उतरे विधायक सोमनाथ भारती

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में 2500 करोड़ का घोटाला किया है. बीजेपी आम जनता की नहीं, बल्कि अडानी और अंबानी की सरकार बन चुकी है. सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर कोई घर का निर्माण करवा रहा है, तो बीजेपी के निगम पार्षद वहां पर पैसे लेने के लिए पहुंच जाते हैं.

चुनौती देते हुए विधायक सोमनाथ भारती कहा कि ना तो बीजेपी कोर्ट जाती है और ना ही जांच करवाती है. साल 2014 में आम आदमी पार्टी के पास एंटी करप्शन ब्यूरो था, उसको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने पाले में कर लिया. अगर बीजेपी कहती है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार उन्हें 13 हजार करोड़ नहीं दे रही है. तो बीजेपी को जांच करवाना चाहिए. लेकिन बीजेपी जांच नहीं करवा रही है, क्योंकि 1 रुपये भी केजरीवाल सरकार पर बकाया नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-AAP निगम पार्षदों ने नॉर्थ एमसीडी महापौर के घर के बाहर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details