नई दिल्ली:ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ग्रेटर कैलाश में हो रहे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद शिखा राय पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा में जो अतिक्रमण बढ़ रहा है, उसके पीछे साउथ दिल्ली नगर निगम और पुलिस का हाथ है.
विधायक सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश में अतिक्रमण को लेकर वीडियो एमसीडी और पुलिस परा आरोप
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर कैलाश में जितना भी अतिक्रमण बढ़ रहे हैं, उसके पीछे एमसीडी है. पैसे लेकर लोगों से अतिक्रमण करवाया जाता है. साथ ही इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है और शिखा राय पर आरोप लगाया कि वही ग्रेटर कैलाश इलाके में अतिक्रमण करवा रही हैं.
विधायक ने पार्षद पर साधा निशाना
विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ग्रेटर कैलाश में जितना भी अतिक्रमण हो रहा है, वो सब पुलिस और एसडीएमसी की मिलीभगत से हो रहा है. जो दुकानें यहां लगाई जाती हैं, उस दुकान के बदले में पैसे लिए जाते हैं. ऐसे ही कई आरोप सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी निगम पार्षद शिखा राय पर लगाए.