दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब यमुना प्राधिकरण को 'लप्पू' और अधिकारियों को 'झींगुर' बताकर सुर्खियों में आईं मिथिलेश भाटी, वीडियो वायरल - मिथिलेश भाटी ने कहा यमुना प्राधिकरण को लप्पू

लप्पू सा सचिन है और झिंगुर सा लड़का कहकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही मिथिलेश भाटी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने यमुना प्राधिकरण को लप्पू सा बताया. किसानों के धरने की पंचायत में पहुंचकर मिथिलेश भाटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों और प्राधिकरण पर टिप्पणी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 11:02 AM IST

मिथिलेश भाटी ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा पर टिप्पणी कर से सुर्खियों में आई मिथिलेश भाटी का अब एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों की महापंचायत में पहुंची और वहां उन्होंने यमुना विकास प्राधिकरण के आधिकारियों को 'लप्पू सा प्राधिकरण' और 'झींगुर से अधिकारी' कहकर फिर से सुर्खियां बटोर ली है.

किसानों के धरने में पहुंची मिथिलेश भाटी:मिथिलेश भाटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि बुद्ध सर्किट इंटरनेशनल ट्रैक पर होने वाली 22 सितंबर को मोटोजीपी रेस का वह विरोध करेंगे और यहां पर मोटोजीपी रेस नहीं होने देंगे. किसानों का कहना है कि वर्ष 2007 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक को बनाने के लिए किसानों की 11 गांव की जमीनों का प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया था, लेकिन मूल मुआवजा मिलने के बाद किसानों का बढ़ा हुआ मुआवजा 64.7 प्रतिशत अभी तक नहीं दिया गया है. किसानों के धरने की पंचायत में पहुंचकर मिथिलेश भाटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों और प्राधिकरण पर टिप्पणी की है.

क्या बोलीं मिथिलेश भाटी?:किसानों के धरने में शुक्रवार को शामिल हुई मिथिलेश भाटी ने कहा कि प्राधिकरण ने क्या समझ रखा है अपने आप को.. इसको जरा सी शर्म नहीं आती... जो मन में आता है वह करता है. सुन लो प्राधिकरण वाले तुम में कुछ भी नहीं है. लप्पू सा प्राधिकरण है और झींगुर से इसके अधिकारी हैं. जो तिनका सा काम करते हैं जो किसानों तक जाते-जाते हवा में उड़ जाता है. सुधर जाओ भाइयों. मिथिलेश भाटी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

किसानों की मांगःज्ञापन में किसानों ने 64.7% साथ प्रतिशत मुआवजा, 10% विकास भूखंड आबादी निस्तारण, बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण, डूब क्षेत्र में किसानों के लिए रजिस्ट्री खोले जाने, यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण करने, किसानों के प्लॉटों पर लगी पेनल्टी को माफ करना, क्षेत्रीय युवाओं को शिक्षा, बेरोजगार युवकों को 50% का आरक्षण देने सुनिश्चित किया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. किसानों ने एसडीएम और तहसीलदारों के आश्वासन के बाद 15 सितंबर को सलारपुर अंडरपास के नीचे होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-Seema Sachin Love Story: जन्माष्टमी पर सीमा हैदर को सनातन धर्म की दी गई दीक्षा, वकील एपी सिंह रहे मौजूद

यह भी पढ़ें-Seema Sachin Love Story: बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगी सीमा हैदर, वीडियो जारी कर अटकलों पर लगाया विराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details