नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर चोरी और युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवती के फोन की लोकेशन निकाली. युवती की लोकेशन निजामुद्दीन स्टेशन के पास पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने दो घंटे के अंदर युवती को स्टेशन से पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके पास से घर से ले जाया गया सामान बरामद कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने बताया कि जैतपुर एक्सटेंशन दो इलाके से एक घर से युवती के लापता होने और घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती को निजामुद्दीन स्टेशन से बरामद कर लिया है. साथ ही उसके पास से घर से गायब हुआ कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया है.