नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लाखों की लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड पर हुई है. पता चला कि पान बहार कंपनी के कर्मचारी कुचा घसीराम पेमेंट कलेक्ट करके मोती नगर स्थित ऑफिस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर कर्मचारी को रोका और अपने आपको ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताया. इस दौरान दो और युवक वहां पहुंचे. फिर कार की डिग्गी से बैग लूटकर फरार हो गए. उस बैग में 50 लख रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है. डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया की आईपी स्टेट थाना की पुलिस टीम के अलावे जिला स्पेशल टीम को भी लगाया गया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की भी मदद ले रही है.
शातिर चोर चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे:रेकी करके घरों में सेंधमारी करने वाले दो शातिर चोरों को उत्तम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और मोबाइल को बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपित की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू और विष्णु शर्मा उर्फ सोनू के रूप में हुई है. दोनों उत्तम नगर के रहने वाले हैं. विष्णु के ऊपर पहले से भारत नगर थाना में मामला दर्ज है.
पुलिस के अनुसार, 7 अक्टूबर को उत्तम नगर के ओम विहार फेज 5 में सेंधमारी की वारदात हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उनके घर से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, मोबाइल इत्यादि चोरी हो गई है. उस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. इसके बाद पुलिस टीम इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई.
ये भी पढ़ें:
- Theft in showroom: महरौली के शोरूम में दो चोरों ने 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े उड़ाए
- crime in delhi: तमिलनाडु से दिल्ली आकर करता था चोरी, हर महीने होटल में ठहरकर चोरी कर चला जाता था वापस