नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वह किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के चिपयाना गांव का है. जहां बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र में हथियार के बल पर 30 हजार रुपए लूट लिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना गांव में आर्यन जन सेवा केंद्र है, जिसका संचालन संतोष करता है. घटना 1 अप्रैल का बताया जा रहा है. पीड़ित जब जन सेवा केंद्र पर बैठा हुआ था, तभी रात को करीब 8:10 बजे कुछ लुटेरे केंद्र में प्रवेश करते हैं. वे सभी मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाश खुलेआम तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.