नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जेवर थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, जवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेवर कस्बे में एक अक्टूबर की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें चौराहे पर 4 आरोपियों के द्वारा एक युवक की पिटाई की जा रही है. वहीं, पास में पुलिस की गाड़ी भी खड़ी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने चार आरोपियों नईम, आरिफ, सद्दाम व हउवन उर्फ यामीन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक आरोपी को एक अक्टूबर व दो आरोपियों को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया. वहीं, फरार चल रहे चौथे आरोपी हउवन उर्फ यामीन को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.