नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ बदसलूकी की गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के नाम शोएब, रिजवान और शानू है.आरोपियों ने छात्रा से बदसलूकी का विरोध करने वाले पड़ोसी की भी जमकर पिटाई कर दी थी. वारदात बीते मंगलवार दिनदहाड़े हुई थी. छात्रा काफी डरी हुई है.
एसीपी के मुताबिक 10 अक्टूबर 2023 को थाना मोदीनगर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि जब उसकी पुत्री ट्यूशन से वापस आ रही थी तो रास्ते में रिजवान, शोएब और शानू ने उसके साथ बदतमीजी की. इनके पड़ोसी के विरोध करने पर मारपीट की गई. प्राप्त सूचना पर थाना मोदीनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मुख्य अभियुक्त रिजवान को हिरासत में लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.