दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Misbehave With Student In NCR: गाजियाबाद में ट्यूशन से लौट रही छात्रा से बदसलूकी, एक आरोपी को दबोचा - एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. छात्रा से बदसलूकी का विरोध करने वाले पड़ोसी की भी पिटाई की गई. एक आरोेपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .

Misbehavior with a student returning from tuition
ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ बदसलूकी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ बदसलूकी की गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के नाम शोएब, रिजवान और शानू है.आरोपियों ने छात्रा से बदसलूकी का विरोध करने वाले पड़ोसी की भी जमकर पिटाई कर दी थी. वारदात बीते मंगलवार दिनदहाड़े हुई थी. छात्रा काफी डरी हुई है.

एसीपी के मुताबिक 10 अक्टूबर 2023 को थाना मोदीनगर पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि जब उसकी पुत्री ट्यूशन से वापस आ रही थी तो रास्ते में रिजवान, शोएब और शानू ने उसके साथ बदतमीजी की. इनके पड़ोसी के विरोध करने पर मारपीट की गई. प्राप्त सूचना पर थाना मोदीनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मुख्य अभियुक्त रिजवान को हिरासत में लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

एनसीआर में मनचलों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनमें मनचलों में पुलिसिया खौफ नहीं रह गया है. अलग-अलग जिलों में पूर्व में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाए गए थे. पुलिस अधिकारी का दावा है कि यह स्क्वाड अपना काम कर रही है. लेकिन फिर भी ऐसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके साथी जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सके. वहीं आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: 22वीं मंजिल से गिरकर अमेरिकी नागरिक की मौत, लगातार हो रही ऐसी घटनाएं

ये भी पढ़ें :फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों की नकदी चोरी करने वाला कैशियर गिरफ्तार, चार लाख नगद और सिंपमेंट बॉक्स बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details