नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना अंतर्गत आगरा कैनाल में लोहिया पुल के पास लड़का और लड़की ने लगाई. लड़की को निकाला गया है जबकि लड़के का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लड़की नाबालिक बताई जा रही है.
शुक्रवार शाम दोनों ने अचानक जैतपुर के लोहिया पुल के पास आगरा कैनाल में छलांग लगा ली.
आसपास के मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी फिर बचाव कार्य शुरू किया गया.
दमकल विभाग ने लड़की को निकाला बाहर
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी थी. सूचना मिलने पर दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, दिल्ली पुलिस और बोट क्लब के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नहर में सर्च अभियान चलाया.
कुछ समय बाद बचाव दल ने 16 साल की प्रियंका को नहर से बाहर निकाल लिया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं रात तक चले सर्च अभियान के दौरान लड़के का कोई सुराग नहीं मिला. देर रात को बचाव दल ने सर्च अभियान रोक दिया.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों का आपस में क्या संबंध है.
लड़के का नई मिला कोई सुराग
जानकारी के अनुसार शनिवार को फिर से नहर में लड़के की तलाश की जाएगी, जब तक लड़के का कोई सुराग नहीं मिल जाता.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही कि आखिर दोनों युवक युवती के बीच क्या संबंध था. दोनों ने आगरा कैनाल में छलांग क्यों लगाई इन तमाम पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है.