नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नवरात्र के समापन के बाद माता की मूर्तियां विसर्जित की जा रही है. यमुना नदी में मां की प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने के बाद विसर्जन के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा कई जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. दिल्ली के नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क पर बड़ा कृत्रिम तालाब बनाया गया है, जहां पर 50 के करीब मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा यमुना में विसर्जन पर प्रदूषण की वजह से रोक है. इसलिए दिल्ली में जगह-जगह भक्तों की सुविधा के लिए कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं जहां पर भक्त प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं.
सरकार द्वारा तैयारी पूरी:नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क में मंगलवार को 50 के करीब प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मौके पर खुद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. इस दौरान भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में दुर्गा मां की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दिल्ली सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं और जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं और वहां पर मूर्ति विसर्जन के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है. क्रेन की व्यवस्था की गई है ताकी भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.