दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य बन रहा जाम का कारण - delhi latest news

दिल्ली के संगम विहार में मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे यहां की आबादी को मेट्रो से जोड़ा जाएगा. लेकिन इसके चलते यहां लगातार बन रही जाम की स्थिति (traffic jam due to metro station construction) लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है.

Metro station construction work in Sangam Vihar
Metro station construction work in Sangam Vihar

By

Published : Dec 13, 2022, 1:25 PM IST

मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य बन रहा जाम का कारण

नई दिल्ली: राजधानी में मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत सिल्वर लाइन का निर्माण तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच हो रहा है. इस लाइन के तहत संगम विहार में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बन जा (traffic jam due to metro station construction) रही है. इस कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.

दरअसल, संगम विहार एमबी रोड, दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है. यहां से हर रोज लाखों लोग यहां से आवाजाही करते हैं. लेकिन मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर सुबह और शाम के समय तो यह स्थिति और विकराल हो जाती है जिससे लंबा जाम लग जाता है. वहीं संगम विहार को एमबी रोड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क रतिया मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. वैसे तो संगम विहार एमबी रोड पर जाम की समस्या वर्षों से बनी हुई है. लेकिन मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से जाम की स्थिति और भी ज्यादा हो गई हैं. कहा जा रहा है कि यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती हैं क्योंकि इस परियोजना का काम अगले दो-तीन सालों तक चल सकता है.

यह भी पढ़ें-नए साल पर रिंग रोड पर जाम से मिल सकती है मुक्ति, दो नए फ्लाईओवर बनकर होंगे तैयार

बता दें कि मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत तुगलकाबाद एरोसिटी के बीच सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य हो रहा है. इस लाइन के तहत संगम विहार से सकेत जी-ब्लॉक के बीच एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा जिस पर डबल डेकर पुल बनेगा. इसपर गाड़ियों की आवाजाही के साथ ही मेट्रो का भी संचालन होगा. इस निर्माण कार्य के बाद संगम विहार से अंबेडकरनगर के बीच एमबी रोड को सिग्नल फ्री करने की योजना है, जिसके बाद एमबी रोड पर संगम विहार और साकेत के बीच प्रतिदिन लगने वाले घंटों जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इस परियोजना से अंबेडकरनगर देवली संगम विहार विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा और उनको जाम से राहत मिलेगी. साथ ही मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के बाद, संगम विहार की लाखों लोगों की आबादी मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details