नई दिल्ली: राजधानी में मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत सिल्वर लाइन का निर्माण तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच हो रहा है. इस लाइन के तहत संगम विहार में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लगातार जाम की स्थिति बन जा (traffic jam due to metro station construction) रही है. इस कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.
दरअसल, संगम विहार एमबी रोड, दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है. यहां से हर रोज लाखों लोग यहां से आवाजाही करते हैं. लेकिन मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर सुबह और शाम के समय तो यह स्थिति और विकराल हो जाती है जिससे लंबा जाम लग जाता है. वहीं संगम विहार को एमबी रोड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क रतिया मार्ग पर भी जाम की स्थिति बन जाती है. वैसे तो संगम विहार एमबी रोड पर जाम की समस्या वर्षों से बनी हुई है. लेकिन मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से जाम की स्थिति और भी ज्यादा हो गई हैं. कहा जा रहा है कि यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती हैं क्योंकि इस परियोजना का काम अगले दो-तीन सालों तक चल सकता है.