नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के महरौली थाने की पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी और दुकान का शटर तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान आमिर, अनारुल मोमिन, अकरम, अमित यादव और आशुराज के रुप में की गई है. आरोपी दिल्ली के गांधी नगर और शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महरौली पुलिस ने 5 बदमाश गिरफ्तार किए एसएचओ के नेतृत्व में बनाई गई थी टीम
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 22 नवंबर की रात को चोरों द्वारा सेंधमारी करके एक दुकान से नकदी और मोबाइल सामान चोरी होने की सूचना मिली थी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. एसीपी रणबीर सिंह ने महरौली थाने के एसएचओ हरिंदर सिंह के नेतृत्व मे एक टीम बनाई. जिसमें एसआई अमित, एएसआई रितेश, एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल सुनील को शामिल किया गया. टीम ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें एक टीएसआर को देखा गया. जिसे ट्रैस कर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया.
एमजी रोड पर पुलिस ने बिछाया था जाल
एमजी रोड के पास टीएसआर ड्राइव के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया. थोड़ी देर बाद टीएसआर को एमजी रोड पर देखा गया. पुलिस ने टीएसआर रोककर जांच पड़ताल की तो वही पांचों आरोपी थे. उन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.