नई दिल्ली: रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिलाओं में उत्साह है. महिलाएं रक्षाबंधन से पहले अपने हाथों में मेहंदी लगवाती हैं जिसको लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. लाजपत नगर मार्केट में भी मेहंदी का बाजार सज गया है. जहां मेहंदी आर्टिस्ट की फौज है बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पहुंच रही हैं और अपने हाथों को मेहंदी के सुंदर-सुंदर डिजाइन लगवा रही हैं. बता दें कि मेहंदी त्योहारों का सबसे अहम हिस्सा है. मेहंदी के बिना त्योहार त्योहार नहीं लगता. खासतौर से त्योहार अगर रक्षाबंधन का हो. वैसे भी इस मौके पर मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
G 20 समिट के कारण रोजगार पर असर:लाजपत नगर में मेहंदी लगा रहे एक आर्टिस्ट का कहना है कि पर्व त्योहार के मौके पर अच्छी कमाई हो जाती है. इस साल बाजारों में रौनक है. काफी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. लेकिन G-20 को लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं. रात को जल्दी दुकान बंद करना पड़ता है. जिससे उनकी रोजगार पर असर पड़ा है.