दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में सजा मेहंदी का बाजार - रक्षाबंधन कब मनाएं

रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में मेहंदी का बाजार सज गया है. जहां मेहंदी आर्टिस्‍ट की फौज है बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पहुंचकर मेंहदी लगवा रहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:21 PM IST

मेहंदी लगवा रही महिलाएं

नई दिल्ली: रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर महिलाओं में उत्साह है. महिलाएं रक्षाबंधन से पहले अपने हाथों में मेहंदी लगवाती हैं जिसको लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. लाजपत नगर मार्केट में भी मेहंदी का बाजार सज गया है. जहां मेहंदी आर्टिस्‍ट की फौज है बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पहुंच रही हैं और अपने हाथों को मेहंदी के सुंदर-सुंदर डिजाइन लगवा रही हैं. बता दें कि मेहंदी त्‍योहारों का सबसे अ‍हम हिस्‍सा है. मेहंदी के बिना त्‍योहार त्‍योहार नहीं लगता. खासतौर से त्योहार अगर रक्षाबंधन का हो. वैसे भी इस मौके पर मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है.

G 20 समिट के कारण रोजगार पर असर:लाजपत नगर में मेहंदी लगा रहे एक आर्टिस्ट का कहना है कि पर्व त्योहार के मौके पर अच्छी कमाई हो जाती है. इस साल बाजारों में रौनक है. काफी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. लेकिन G-20 को लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं. रात को जल्दी दुकान बंद करना पड़ता है. जिससे उनकी रोजगार पर असर पड़ा है.

मेहंदी रचने का रेट 200 से 400:बात अगर मेहंदी की रेट की करें तो हाथों में मेहंदी रचाने का रेट डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग है. एक हाथ का रेट 200 रुपये है और दोनों हाथों में लगाने का 400 रुपये है.

रक्षाबंधन कब मनाएं :वहीं इस वर्ष रक्षाबंधन कब मनाएं, इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. कोई 30 अगस्त को तो कोई 31 अगस्त को रक्षाबंधन बता रहा है. दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा है कि 30 अगस्त को पूर्णिमा है लेकिन उस दिन भद्रा नक्षत्र होने के कारण रक्षाबंधन शुभ नहीं होगा रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को है. इसीलिए लोगों को रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: 31 अगस्त को है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त: महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details