दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हड़ताल पर MCD कर्मचारी, कई दिनों से इकट्ठा हुआ कूड़ा

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी लंबे समय से सैलरी न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं. ऐसे में उनके सामने आर्थिक तंगी आ गई है. वहीं उच्च अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना है कि सरकार पैसे ही नहीं दे रही है. सुनिए सफाई कर्मचारी की आपबीती.

mcd sanitation workers doing strike as they not get salary
सैलरी न मिलने से सफाई कर्मचारियों के आगे आर्थिक तंगी

By

Published : Jan 26, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली:बीते तकरीबन 15 दिनों से एमसीडी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़ा इकट्ठा हो रहा है और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. ईटीवी भारत ने इसे लेकर स्वयं स्वच्छता इनीशिएटिव लिमिटेड (SSIL) के सफाई कर्मचारी से बात की.

सैलरी न मिलने से सफाई कर्मचारियों के आगे आर्थिक तंगी

तीन महीने से नहीं मिली सैलरी

कर्मचारी ने बताया कि 3 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. नवंबर, दिसंबर और जनवरी की सैलरी अभी तक नहीं आई. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं और कर्ज लेकर के वे अपना घर-परिवार चला रहे हैं. उनके सामने आर्थिक संकट है. उन्होंने कई बार अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना है कि सरकार पैसे ही नहीं दे रही है, जिसकी वजह से सैलरी नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ेंः-EDMC का स्कूली शिक्षा में नया प्रयोग, 'फैमिली चैंपियंस प्रोग्राम' शुरू

दो लाख कर्मचारियों का वेतन बकाया

इस मामले पर साउथ दिल्ली के डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम के दो लाख कर्मचारी है. दो लाख कर्मचारियों का वेतन बकाया है. उसी के लिए दिल्ली सरकार से 13 हजार करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है. इसकी वजह से कर्मचारियों के घर पर आर्थिक तंगी है और लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details