नई दिल्ली:बीते तकरीबन 15 दिनों से एमसीडी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसकी वजह से राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़ा इकट्ठा हो रहा है और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. ईटीवी भारत ने इसे लेकर स्वयं स्वच्छता इनीशिएटिव लिमिटेड (SSIL) के सफाई कर्मचारी से बात की.
तीन महीने से नहीं मिली सैलरी
कर्मचारी ने बताया कि 3 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. नवंबर, दिसंबर और जनवरी की सैलरी अभी तक नहीं आई. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं और कर्ज लेकर के वे अपना घर-परिवार चला रहे हैं. उनके सामने आर्थिक संकट है. उन्होंने कई बार अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना है कि सरकार पैसे ही नहीं दे रही है, जिसकी वजह से सैलरी नहीं मिल पा रही है.