नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथलेश सिंह ने आम आदमी पार्टी के द्वारा एमसीडी पर 2500 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाकर प्रदर्शन पर, पलटवार करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि 'आप' एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये देने की मांग पर ध्यान भटका रही है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर अनामिका मिथलेश सिंह ने बताया कि नगर निगम के 13000 करोड़ रुपये मांग को लेकर, जब से हम लोग 13 दिन की धरना दिए हैं, तब से लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हम लोग को विचलित करना चाहती है. लेकिन हम लोग विचलित नहीं होंगे. हम नगर निगम के 13000 हजार करोड़ की मांग लगातार करते रहेंगे. जब तक नगर निगम को 13000 हजार करोड़ नहीं देते. साथ ही उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के द्वारा मेयर के घर का घेराव करने का कार्यक्रम बिल्कुल असफल रहा.