नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह के द्वारा बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर इलाके में स्कूलों, धार्मिक स्थलों के लिए सैनिटाइजेशन मशीन का वितरण किया गया. इस दौरान डॉक्टरों को भी सैनिटाइजेशन मशीनें दी गई.
यह कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन के उपस्थिति में संपन्न हुआ. महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है.