गाजियाबाद:गाजियाबाद केविजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित महागुण मस्कट सोसायटी (Massive fire broke out in Muscat Society) की 16वी मंजिल के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में मौजूद महिला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की महागुन मास्कट सोसाइटी का है. जहां पर 16वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने से पूरी तरह से धुआं धुआं फैल गया और पूरी सोसाइटी को धुएं ने अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच दमकल को सूचना दी गई और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उससे पहले फ्लैट में मौजूद महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया. इनकी जान बाल बाल बच गई है. घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.