दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मस्कट सोसायटी की 16वी मंजिल में लगी भीषण आग - फ्लैट में भीषण आग लग

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित (Massive fire broke out in Muscat Society) महागुण मस्कट सोसायटी की 16वी मंजिल के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 2:23 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद केविजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित महागुण मस्कट सोसायटी (Massive fire broke out in Muscat Society) की 16वी मंजिल के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. हादसे में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में मौजूद महिला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है.

मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की महागुन मास्कट सोसाइटी का है. जहां पर 16वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग लगने से पूरी तरह से धुआं धुआं फैल गया और पूरी सोसाइटी को धुएं ने अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच दमकल को सूचना दी गई और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उससे पहले फ्लैट में मौजूद महिला और बच्चे को बाहर निकाला गया. इनकी जान बाल बाल बच गई है. घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के साथ धुंध की दस्तक, Red Zone में पहुँचा कई इलाक़ों का AQI

हाल ही के दिनों में इस तरह की ऊंची इमारतों को लेकर एक मुहिम दमकल विभाग ने चलाई थी, जिसमें सभी इमारतों के आग बुझाने संबंधी इंतजाम को चेक किया गया था. बताया जा रहा है कि इस सोसाइटी में भी आग बुझाने के तमाम इंतजाम मौजूद थे, लेकिन दमकल और लोगो को मदद से यहां हादसा बड़ा होने से बचा लिया गया. प्रशासन ने हादसे के कारणों के जांच के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 20, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details