नई दिल्लीः मरकज से अब तक सैकड़ों लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है. इसे मामले के मुख्य आरोपी मौलाना साद के जाकिर नगर में मौजूद होने की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिल गई है. लेकिन 14 दिन के सेल्फ क्वारंटीन में होने के चलते पुलिस अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. पुलिस ने फिलहाल उनसे केवल लिखित जवाब मांगा है.
मरकज प्रकरण के बाद से थे लापता
जानकारी के अनुसार बीते 28 मार्च को मरकज प्रकरण के सामने आने के बाद से मौलाना साद लापता चल रहे थे. यहां से 30 मार्च को सभी जमातियों को निकाला गया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने प्रकरण को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.
इस मामले को लेकर निजामुद्दीन SHO मुकेश वालिया के बयान पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा दो बार मौलाना साद को लिखित जवाब के लिए नोटिस भेजा गया है. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.