नई दिल्ली:राजधानी में बीते कई दिनों से हो रही पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को दस दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगा दी है.
प्रसिद्ध पार्क और झील बंद
बर्ड फ्लू: बंद किए गए हौज खास समेत कई मशहूर पार्क - दिल्ली में बर्ड फ्लू
दिल्ली में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को दस दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. वहीं DDA ने प्रसिद्ध हौज खास पार्क, द्वारका सेक्टर 9 पार्क, हातसाल पार्क और संजय झील को बंद करने का फैसला लिया है.
![बर्ड फ्लू: बंद किए गए हौज खास समेत कई मशहूर पार्क Many famous parks including Hauz Khas closed due to bird flu in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10184110-213-10184110-1610211708231.jpg)
बंद किए गए हौज खास समेत कई मशहूर पार्क
बर्ड फ्लू को देखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है. DDA ने फैसला लेते हुए प्रसिद्ध हौज खास पार्क, द्वारका सेक्टर 9 पार्क, हातसाल पार्क और संजय झील को बंद करने का फैसला लिया है. DDA ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर काफी पक्षी मृत पाए गए हैं.
Last Updated : Jan 16, 2021, 5:31 PM IST