दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LCD TV Theft From Hotel: होटल में रुके शख्स ने चुराई छह एलसीडी टीवी, पुलिस ने तलाश की शुरू - होटल धामा रेजिडेंसी

गाजियाबाद स्थित एक होटल में रुके व्यक्ति ने होटल की छह एलसीडी टीवी चुरा ली. इसके बाद वह कमरे की बालकनी से चादर बांधकर टीवी के साथ नीचे उतरा और फरार हो गया. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Man staying at Hotel steals six LCD TV
Man staying at Hotel steals six LCD TV

By

Published : Mar 13, 2023, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:गाजियाबाद में एक चोर ने होटल का कमरा बुक कर के करीब छह एलसीडी टीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. दरअसल शनिवार को आरोपी ने एक होटल में कमरा बुक करके वहां के अलग अलग कमरे से एलसीडी टीवी चोरी की.

दरअसल गाजियाबाद स्थित होटल धामा रेजिडेंसी में रुके एक शख्स ने खाली पड़े छह कमरों की एलसीडी टीवी चुरा ली. इसके बाद उसने होटल की चादर को रस्सी की तरह बालकनी में बांधकर वह नीचे उतरा और छह एलसीडी टीवी लेकर फरार हो गया. होटल के सीसीटीवी फुटेज में शख्स टीवी ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है.

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके स्थित होटल धामा रेजिडेंसी में ठहरा व्यक्ति, खाली पड़े छह कमरों में से छह एलसीडी चुराकर ले गया. होटल मालिक ने बताया कि, वह शख्स शनिवार शाम को होटल में आया था और कमरा नंबर 101 में ठहरा था. होटल स्टाफ के द्वारा उसका आधार कार्ड और फोन नंबर भी लिया गया था. इस बीच शनिवार देर रात उसने एलसीडी टीवी चुराई और फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-द्वारकाः रात में सेंधमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चोर की तलाश शुरू कर दी है. होटल मालिक का कहना है कि चोर के द्वारा चोरी की गई एलसीडी टीवी की कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद अन्य होटल संचालकों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-Vehicle thief gang Busted: गाजियाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details