नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग छोटी-छोटी बात पर कानून को अपने हाथों में ले लेते हैं यहां तक कि हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं करते. ताजा मामला दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के हरी नगर इलाके में रविवाद देर रात एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय श्याम गुप्ता के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
मृतक की पत्नी सोनी ने बताया कि बीती रात मेरे पति को पास के ही रहने वाले लड़कों ने चाकू मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता मुरारी लाल ने बताया कि उनका बेटा टेंपो चलाता था और उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. मृतक की शादी को सिर्फ दो साल हुए थे. मृतक की सास ने कहा कि मेरे दामाद को इंसाफ चाहिए. दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए. वहीं स्थानीय लोगों ने हत्या पर जताते हुए मार्केट को बंद रखा है.
ये भी पढ़ें: Student Stabbed in Sangam Vihar: शरारती बच्चों की सूची प्रिंसिपल को सौंपने पर क्लास मॉनिटर को चाकू मारा