नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में बदरपुर थाने की पुलिस आईपीसी की धारा 307/ 506 /452 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि पुलिस को इस संबंध में रविवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद एक्सटेंशन इलाके में एक युवक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो पाया गया कि घायल लड़की को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. पुलिस टीम एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची तो पता चला कि युवती नाबालिग है.