दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कारोबार में घाटा होने पर साथी को कैंची मारकर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

जामिया नगर थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े में युवक ने अपने साथी को कैंची मारकर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर इससे पहले दो मामले दर्ज हैं.

Jamia Nagar scissor attack
जामिया नगर कैंची अटैक

By

Published : Jan 26, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:16 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े में युवक ने अपने साथी को कैंची मारकर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से दो कैंची बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपी कोरोना काल में ही दो मामलों में जमानत पर बाहर आया है.

पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाना पुलिस को 24 जनवरी को अलशिफा अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक तहसीन आलम को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल युवक ने बताया कि उसका साथी फैसल उससे 20 हजार रुपये मांग रहा था और मना करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर एसएचओ जामिया नगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की.

एम्स अस्पताल से किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज चेक किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं आरोपी की तलाश उसके घर पर की गई, लेकिन वो नहीं मिला. जांच में पता चला कि आरोपी वारदात के बाद बटला हाउस इलाके से फरार है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश बस टर्मिनल पर भी की. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को इलाज के दौरान एम्स अस्पताल से गिरफ्तार किया.

पढ़ें- द्वारका: पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, अवैध शराब के 1550 क्वार्टर और कार जब्त

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने बताया कि पीड़ित और उसने एक कंपनी में 20-20 हजार रुपये लगाए थे, लेकिन उन्हें घाटा हो गया. इसलिए वो अपने 20 हजार रुपये पीड़ित से मांग रहा था. आरोपी घटना के बाद शहर छोड़ने की योजना बना रहा था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर इससे पहले दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में जामिया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details